उदय कोटक ने दिया इस्तीफा, कौन संभालेगा कोटक महिंद्रा बैंक?
Sandesh Wahak Digital Desk : देश के बड़े प्राइवेट बैंक में से एक कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है, वहीं यह घटना चौंकाने वाली इसलिए है क्योंकि उदय कोटक का रिटायरमेंट 4 महीने बाद यानी 31 दिसंबर 2023 को ही होना था।
My letter is attached pic.twitter.com/vcSIEcvy2r
— Uday Kotak (@udaykotak) September 2, 2023
बता दें उदय कोटक शुरुआत से ही बैंक के प्रमुख थे, जहाँ साल 1985 में उन्होंने ही कोटक ग्रुप की शुरुआत एक एनबीएफसी के तौर पर की थी और 2003 में इसे कन्वर्ट करके बैंक बनाया गया। जानकारी के अनुसार उदय कोटक ने कंपनी के बोर्ड को एक लेटर लिखा है, जहाँ इसके हिसाब से उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि अभी मेरे जाने में कुछ वक्त बाकी है लेकिन मैंने काफी सोच समझकर तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है।
यह कोटक महिंद्रा बैंक के लिए भी सही होगा, उन्हें भी यही सही लगता है। बता दें उदय कोटक के पद छोड़ते ही कंपनी ने जॉइंट एमडी दीपक गुप्ता को उनकी सभी जिम्मेदारियां अंतरिम तौर पर सौंप दी हैं, जहाँ वह 31 दिसंबर तक उदय कोटक का काम देखते रहेंगे, हालांकि अभी इस पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मुहर लगना बाकी है। इतना ही नहीं बैंक के बोर्ड ने आरबीआई को एक एप्लिकेशन भी दायर की है कि 1 जनवरी 2024 से बैंक के लिए नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति को मंजूरी दे।
Also Read: GST से सरकार ने की बेहतर कमाई, 5वीं बार बना यह खास रिकॉर्ड