U19 World Cup: करिश्माई प्रदर्शन के बलबूते लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत, अब सामने होगा पाकिस्तान!
भारत ने बीते मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया...
U19 World Cup: एक ओर जहां भारत की सीनियर क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन के दमपर झंडे गाड़ रही है. वहीँ, दूसरी ओर जूनियर क्रिकेट टीम भी ज़ोरदार परफॉरमेंस के बलबूते लगातार दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि गत विजेता भारत ने बीते मंगलवार को सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब सबकी नज़रें 11 फरवरी को होने वाले दूसरे सेमीफइनल मैच पर टिकी हुई हैं. जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है.
उदय सहारन और सचिन ने दिलाई जीत
भारत के लिए सेमीफइनल मैच में कप्तान उदय सहारन ने शानदार पारी खेली थी. 32 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद सहारन ने सचिन धास के साथ 171 रन की साझेदारी की थी. हालांकि, इस पारी के दौरान सचिन दुर्भाग्यशाली रहे और शतक नहीं लगा पाए थे. सचिन ने 96 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.
इसके बाद कप्तान सहारन 49वें ओवर में आउट हुए. लेकिन पवेलियन लौटने से पहले वह टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे. उनका विकेट 244 रन के स्कोर पर गिरा. वहां से भारत को जीत के लिए सिर्फ एक रन बनाने थे. जिसके बाद बैटिंग करने उतरे राज लिंबानी ने चौका मारकर मैच को समाप्त कर दिया.
भारत ने जीता था टॉस
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 244 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 46 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लहुआन ड्रे प्रिटोरियस ने रिचर्ड सेलेत्सवाने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई. प्रिटोरियस 102 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा ओलिवर व्हाइटहेड 22 रन, डेवान मराइस ने तीन रन और कप्तान युआन जेम्स ने 24 रन बनाए थे.
हालाँकि, रिचर्ड ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक जड़ा. रिचर्ड ने 100 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. राइली नोर्टन सात रन और ट्रिस्टन लूस 12 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
Also Read: वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, ‘World Cricket पर राज करेंगे ये 2 भारतीय बल्लेबाज’
बता दें कि भारत की ओर से राज लिम्बानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं, मुशीर खान को दो विकेट मिला. जबकि नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने एक-एक विकेट लिया था.
9वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
भारत नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. बता दें कि उसने पिछली बार 2022 में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में चैंपियन बन चुका है. जबकि 2006, 2016 और 2020 में उसे फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.