ताइवान में ‘गेमी’ तूफान ने दी दस्तक, स्कूल-कार्यालय बंद, 13 लोगों की गई जान

Sandesh Wahak Digital : ताइवान में तूफान की आशंका के मद्देनजर बुधवार को पूरे द्वीप में कार्यालय, स्कूल और पर्यटन स्थल बंद कर दिए। इस तूफान के कारण फिलीपीन में मौसमी बारिश से हालात और खराब हो गये हैं और कम से कम 13 लोगों की जान चली गयी जबकि छह लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।

तूफान गेमी अभी ताइवान की भूमि में काफी दूर है लेकिन उसके पहले ही ताइवान के अधिकांश भागों में भारी वर्षा हो रही है।

तूफान के बुधवार शाम को उत्तरी काउंटी यलान में सीधे दस्तक देने की आशंका है। अशांत समुद्र के कारण मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह पर वापस बुला लिया गया।

जबकि हवाई यात्री कई उड़ानों के रद्द होने के कारण तूफान आने से पहले विदेश जाने वाली उड़ानों को पकड़ने की जल्दी में दिखे।

केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि बुधवार सुबह तूफान ताइवान के पूर्व में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था तथा हवा की अधिकतम गति 183 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

राजधानी ताइपे में भारी बारिश हो रही थी, लेकिन तेज हवाएं अभी तक नहीं चली थीं। फिलीपीन में इस तूफान को ‘करीना’ नाम दिया गया है। गेमी हालांकि द्वीपसमूह में नहीं पहुंचा है लेकिन इसने मौसमी मानसून की बारिश को बढ़ा दिया।

Also Read : Nepal News : काठमांडू एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टेकऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, 18 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.