Two Wheeler Electric Vehicle Price : इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने 25% प्रतिशत तक घटाई कीमतें, सामने आ रही यह वजह

Two Wheeler Electric Vehicle Price : देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two Wheeler) खरीदना अब और भी सस्ता होने जा रहा है, जहां कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने 2-3 महीनों में अपने प्रमुख मॉडलों की कीमतों में 20-25 हजार रुपए (25%) तक कमी की है। जानकारी के अनुसार इन्होंने एंट्री लेवल मॉडलों की कीमतों में औसतन 15-17% तक कटौती की है।

वहीं दाम घटाने के पीछे मुख्य वजह टू-व्हीलर EV (Electric Two Wheeler) को ज्यादा किफायती बनाकर उसकी बिक्री बढ़ाना है। वहीं इस देश में पहले से स्थापित पेट्रोल दोपहिया निर्माताओं ने भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग में आक्रामक नीति को अपनाया है। जिसके कारण इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, वहीं मैन्युफैक्चरर बैटरी की कीमतों में आ रही गिरावट का फायदा भी ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।

इस वजह से घटे है दाम | Two Wheeler Electric Vehicle Price Down

जानकारी के अनुसार भारत सहित दुनिया के कई देशों में लीथियम के भंडार मिलने के बाद EV बैटरी के क्षेत्र में वर्चस्व रखने वाले चीनी निर्माताओं को अपना मार्केट शेयर घटता दिखाई दे रहा है।

इसके साथ ही लीथियम आयन बैटरी के विकल्प के रूप में अन्य बैटरियां भी तेजी से विकसित हो रही हैं, जिसकी वजह से लीथियम आयन बैटरी की कीमतों में गिरावट आ रही है। वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने मार्च ईयर एंडिंग से पहले स्टॉक क्लियर करने के लिए भी अपने मॉडलों की कीमतों में कटौती की है।

आगे के वर्षो में क्या है संभावना-

बता दें पेट्रोल टू-व्हीलर निर्माता भी ई-दोपहिया के मॉडल बढ़ा रहे हैं, जहां अभी इनकी हिस्सेदारी करीब 5% है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 2-3 साल में कई गुना बढ़ जाएगी, इसके साथ ही कीमतें भी घटकर पेट्रोल दोपहिया के करीब आ सकती हैं।

दूसरी ओर ई-दोपहिया की कीमत में 40% से ज्यादा लागत बैटरी की होती है, जहां 5-6 माह में चाइनीज बैटरी की कीमतों में करीब 40% से 50% तक कमी आई है।

Also Read : LIC Policy Claim Process : तुरंत चाहिए अपना क्लेम, जान लीजिए यह आसान प्रक्रिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.