Shamli Crime: पानी में पड़े मिले दो छात्रों के शव, उंगली भी कटी, हंगामा
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के शामली से डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. यहां पर बुधवार को कक्षा यूकेजी और एक के दाे छात्रों के शव गांव के बाहर ईंट भट्ठे की पथेर में भरे पानी में पड़े मिले. शवों की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आगबबूला हो गए. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, थानाभवन क्षेत्र के हिंड गांव निवासी आजिब का 6 वर्षीय पुत्र खालिक यूकेजी व रोहतास का 8 वर्षीय पुत्र वीाशू कक्षा एक में गांव के ही स्कूल में पढ़ता था. परिजनों के अनुसार, बीते सोमवार शाम 05:30 बजे से दोनों छात्र घर के बाहर ही खेल रहे थे और अचानक से लापता हो गए. देर शाम तक वापस नहीं आने पर छात्रों के परिजन दोनों की तलाश में जुट गए, मगर उनका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई.
इसके बाद, बुधवार को छात्रों के शव हिंड गांव के बाहर ईंट भट्ठे पर पथेर में भरे पानी में पड़े मिले. आशंका है कि दोनों की हत्या करने के बाद उनके शवों को पानी में डाला गया है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों छात्रों के हाथों की उंगली भी कटी हुई है. आशंका है कि दोनों तंत्र-क्रिया की भेंट चढ़े हैं. मामले में एसपी का कहना है कि जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.
Also Read: ‘मुझे गोली मत मारो’, हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा इनामी बदमाश