हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और यूपी STF ने मुज्जफरनगर से दबोचा

दो पिस्टल, तमंचा, कारतूस, खोखे और चोरी की कार बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग के दो शूटरों को दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बुधवार देर रात मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, एक तमंचा, छह कारतूस, पांच खोखा और एक चोरी की कार बरामद की है। दोनों आरोपी दिल्ली में हुई हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे।

दो पिस्टल, तमंचा, कारतूस, खोखे और चोरी की कार बरामद

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि बुधवार देर रात दिल्ली स्पेशल सेल के निरीक्षक शिवकुमार ने सूचना दी कि दिल्ली के विभिन्न थानों से फरार बदमाश साथी संग कार से गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर की तरफ आने वाला है। इस सूचना पर एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त रूट पर चेकिंग शुरू की। पीछा कर खतौली इलाके के पास ओवरटेक करने की कोशिश की। भागने की जल्दी में बदमाशों की कार पेड़ से टकरा गई। गाड़ी टकराने के बाद बदमाशों ने फायरिंग की।

फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को सीएचसी खतौली पहुंचाया गया। आरोपी अनस खान और असद अमीन दिल्ली के ब्रह्मपुरी के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि उक्त कार चोरी की है। जिसे पटेलनगर इलाके से अपराध करने के लिए चोरी किया गया था। आरोपी कार को खतौली में साकिब उर्फ गददू निवासी सोतीगंज मेरठ को देने जा रहे थे। जिन्हें वे पहले भी चोरी की कई गाड़ी दे चुके हैं। 29 अगस्त की रात में अनस ने अपनी साथी के साथ मिलकर दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में अनिल को गोली मारकर घायल कर दिया था।

अनस के खिलाफ छह और असद पर पांच मामले हैं दर्ज

एएसपी ने बताया कि 13 अगस्त को हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्प शूटरों ने रिजवान की गोली मारकर हत्या की थी। हाशिम बाबा के कहने पर शूटरों को हथियार और गोला बारूद मुहैया कराने में अनस का नाम सामने आया था। 14 जुलाई को हाशिम बाबा के शूटर ने जीटीबी अस्पताल के वार्ड में प्रवेश कर मरीज को गोली मार दी थी, जबकि वह दूसरे व्यक्ति को मारने के लिए आए थे। इस घटना में भी हथियार और गोला बारूद अनस ने ही मुहैया कराए थे। 19 जून की रात मयंक पर अनस ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। आरोपी अनस के खिलाफ छह और असद पर पांच मामले दर्ज हैं।

Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- ये मामला तो STF को सौंपा जाना चाहिए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.