सुलतानपुर जिला कारागार में बंद दो कैदियों ने की आत्महत्या, मचा हडकंप
हत्या के मामले में सुलतानपुर जिला जेल में बंद दो कैदियों ने बुधवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
Sandesh Wahak Digital Desk: हत्या के मामले में सुलतानपुर जिला जेल में बंद दो कैदियों ने बुधवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट में स्थित जिला कारागार में आज दोपहर अमेठी जिले के लोरिकपुर गांव के निवासियों –करिया उर्फ विजय पासी (20) एवं मनोज रैदास (18) ने फांसी लगा ली। सूत्रों के अनुसार दोनों कैदी इसी साल 26 मई की रात को लोरिकपुर गांव में मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की हत्या के मामले में 30 मई को जेल भेजे गए थे।
सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे। साथ ही अयोध्या मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाले दोनों कैदी अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि आत्महत्या मामले में जांच की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उनके अनुसार डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Also Read: आवास विकास परिषद: गरीबों से वसूला जा रहा पांच गुना ज्यादा शुल्क