जापान में टकराए दो यात्री विमान, बड़ा हादसा टला
Sandesh Wahak Digital Desk : जापान की राजधानी टोक्यो के हनेदा एयरपोर्ट पर दो यात्री विमान आपस में टकरा गए हैं, वहीं इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया है। दूसरी ओर इस कारण से रनवे बंद करना पड़ा है। बता दें आज सुबह दो यात्री विमान गलती से आपस में टकरा गए, जिस कारण रनवे बंद कर दिया गया।
वहीं किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन इस घटना के कारण कई यात्री विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
जानकारी के अनुसार थाई एयरवेज इंटरनेशनल का बैंकॉक जा रहा विमान हनेदा हवाई अड्डे पर ताइपे जा रहे ईवा एयरवेज के विमान से टकरा गया, जिसके बाद अधिकारियों ने रनवे को बंद कर दिया।
दोनों विमानन कंपनियों, हवाई अड्डा प्रशासन और जापान के परिवहन मंत्री की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
इसके साथ ही टक्कर में एक विमान के पंख को नुकसान पहुंचने की सूचना है, घटना के कारण कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमानों में से एक पर विंगलेट क्षतिग्रस्त हो सकता है।
Also Read: पाकिस्तान में पेश किया जायेगा 4 लाख करोड़ का बजट, बदहाली के बाद का पहला बजट