बीजेपी के कार्यक्रम में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग के बाद मची भगदड़, एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल
Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार के मुरलीगंज में आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई। जब वहां राउंड फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें मुरलीगंज में रविवार को बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिले के कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस दौरान बीजेपी नेताओं पंकज पटेल और संजय भगत के गुट में कहानीसुनी हो गई और बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई।
हाथापाई के बाद पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी और गोली दूसरे गुट के एक कार्यकर्ता के पैर में जा लगी। लहूलुहान कार्यकर्ता को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। यही नहीं, आरोपी पंकज पटेल और घायल संजय भगत के गुट में हुई मारपीट में कई लोग चोटिल भी हो गए।
Also Read : Manipur Violence: उग्रवादी महिलाओं को बना रहे हथियार, सेना ने दवाब के चलते 12…