सरिया चोरी में दो मशहूर Instagram Influencer गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

UP News : ताजा खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से सामने आ रही है, जहां 2 मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को सरिया चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य में जल जीवन मिशन के गोदाम से लगातार चोरी हो रही सरिया का बीते कल यानी रविवार को रिसिया पुलिस ने खुलासा कर दिया। इसके साथ ही चोरी की 45 क्विंटल सरिया के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

वहीं पकड़े गए आरोपियों में दो इंस्टाग्राम के प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर हैं और इनके लाखों में फॉलोअर्स हैं, इनके दो साथी फरार हैं। बता दें मामला रिसिया थाना क्षेत्र के बलिदान पुरवा में जल जीवन मिशन के गोदाम का है, जहां हैदराबाद की कंपनी की पाइपें व सरिया रखी हुई है। वहीं शनिवार (9 मार्च) को कंपनी के प्रोजेक्ट नेजर नवीन रेड्डी ने बीते कुछ महीनों में 10 टन से अधिक सरिया चोरी होने का आरोप लगाया था।

ऐसे खुला पूरा मामला

पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुये बताया कि कंपनी के प्रोजेक्ट नेजर नवीन रेड्डी आरोपों के बिनाह पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। वहीं इसी के तहत टीम ने रविवार को पंच पुरवा से चकिया समय जाने वाले मार्ग पर दबिश दी। जहां से पुलिस को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा चोरी का 45 क्विंटल सरिया बरामद हुआ, इसके साथ ही बरामद सरिया को सीज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

वहीं इस दौरान पुलिस ने फिरोज, साहिल उर्फ सूफियान व फरहान को दबोच लिया। इसके साथ ही उनके अन्य 2 साथी कमलेश व बबलू की तलाश अभी भी जारी है।वहीं पकड़े गए सुफियान और फरहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

Also Read : Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.