Mau News: खूनी संघर्ष में बदला दो दशक पुराना विवाद, धारदार हथियार से किसान की हत्या
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में रविवार की सुबह नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसको लेकर आगबबूला हुए दूसरे पक्ष के पांच लोगों ने एक किसान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर एसपी, सीओ तथा दोहरीघाट एसओ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी हरीकेश यादव पुत्र देवशरण और गांव के विजई सिंह पड़ोसी है। दोनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे विजई, भगत सिंह, गिरिजा सिंह, रामकरन सिंह और राजन के जरिये इसी जमीन पर नाली निर्माण की खोदाई का काम कर रहे थे। इसकी भनक जब हरीकेश को हुई तो उसने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई, जो विवाद में बदल गया। इस दौरान पांचों आरोपियों ने एकजुट होकर हरीकेश पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में हरीकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बवाल बढ़ने पर हरीकेश के परिजन और ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी भाग निकले। इस घटना के बाद परिजन घायल को लेकर दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बीबीपुर गांव में सनसनीखेज हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी महेश सिंह अत्री, घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम और दोहरीघाट एसओ राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
दो दशक पुराना है विवाद
हत्या की घटना के बाद लोग आपस में बातचीत करते रहे कि बीस साल पुराना विवाद आज खूनी संघर्ष में बदल गया। लोगों का कहना था कि बीस साल पहले विवादित जमीन को मृतक के पिता देवशरण ने 30 हजार रुपये में विजई सिंह से मौखिक तौर पर खरीदा गया। लेकिन, लिखापढ़ी न होने से यह मामला विवादित हो गया। जमीन को कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी कई बार हो चुकी है।
Also Read: बहराइच: फांसी के फंदे पर लटकी मिली मां, बिस्तर पर बेटी का शव, परिवार में मचा कोहराम