झांसी जंक्शन में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें हुई लेट
Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे जंक्शन से कानपुर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बृहस्पतिवार को पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे जंक्शन झांसी में जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, हालांकि एक रेल लाइन चालू थी।
उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाकर रेल यातायात बहाल कर दिया है।
दरअसल, औरंगाबाद से एक मालगाडी चार पहिया वाहनों की रैक लेकर झांसी आई थी और उसे कानपुर की ओर जाना था। मालगाडी के झांसी स्टेशन पहुंचने के बाद उसे यार्ड की लाइन से निकाला गया, जैसे ही मालगाड़ी कानपुर की ओर आगे बढ़ी तभी दिल्ली आउटर पर मालगाडी का एक डिब्बा डिरेल हो गया।
मालगाडी का डिब्बा उतरते ही जोरदार आवाज हुई। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारी रेल लाइन की मरम्मत करने में जुट गए। झांसी रेल मंडल के प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इंजन से 11वीं वैगन डिरेल हो गई और पटरी से उतर गई थी।
Also Read: Lucknow: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- सिख गुरुओं की प्रेरणा से…