ईरान की एयर स्ट्राइक से बलूचिस्‍तान में दो बच्‍चों की मौत, पाकिस्तान ने दे डाली ये धमकी

Sandesh Wahak Digital Desk: ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एयर स्ट्राइक की, जिसमें दो बच्चों की मौत की खबर है। इस हमले के बाद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करना अस्वीकार्य है। इस कार्रवाई का अंजाम बुरा भी हो सकता है।

दरअसल, मंगलवार (16 जनवरी) को ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर बलोच उग्रवादी संगठन जैश-अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान ने हमारे हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान में हमले के कारण दो मासूमों की मौत हो गई। जबकि, तीन लड़कियां घायल हो गईं। पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन अस्वीकार्य है। सरकार ने कहा कि ईरान को मालूम होना चाहिए कि इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।

एयर स्‍ट्राइक में एक मस्जिद भी नष्‍ट

पाकिस्तान हमेशा कहता है कि आतंकवाद सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है, इसके लिए मिलकर कार्रवाई की जा सकती है। एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी के लक्षण नहीं हैं। यह कार्रवाई द्विपक्षीय विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर बनाता है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 50 किमी अंदर घुसकर कार्रवाई की है। उन्होंने बलूचिस्तान के पंजगुर जिले की एक मस्जिद को भी नष्ट कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.