विज्ञापन घटने से ट्विटर को हो रहा नुकसान, थ्रेड्स दे रहा कड़ी चुनौती
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि विज्ञापनों से आमदनी आधे से भी कम होने की वजह से टि्वटर को भारी नुकसान हो रहा है।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि विज्ञापन राजस्व में 50 प्रतिशत की गिरावट और कर्ज के भारी बोझ की वजह से हमारा नकदी प्रवाह अब भी नकारात्मक है। आगे उन्होंने कहा कि ट्वीट किया हमें कुछ और करने से पहले नकदी प्रवाह को सकारात्मक करने की जरूरत है।
वहीं ट्विटर का 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने के बाद से मस्क विज्ञापनदाताओं को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। विज्ञापनदाता शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से बाहर करने, बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर चिंतित हैं। दूसरी ओर मई में ट्विटर ने नई मुख्य कार्यपालक अधिकारी लिंडा याकारिनो की नियुक्ति की है।
अब ट्विटर के समक्ष एक नया प्रतिद्वंद्वी भी आ गया है। जहाँ फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली मेटा ने भी ट्विटर की तर्ज पर टेक्स्ट आधारित ऐप थ्रेड्स पेश किया है। वहीं ट्विटर ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Also Read: PVR INOX ने घटाए खाने-पीने वाली वस्तुओं के दाम, जानें कितने घटे हैं दाम