तुर्की: संसद के पास आत्मघाती विस्फोट, आतंकी हमले की आशंका
Sandesh Wahak Digital Desk: तुर्की की राजधानी अंकारा में संसद के पास भीषण विस्फोट हुआ है, जहाँ इस दौरान फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है। वहीं घटना में हुए नुकसान का अब तक सही अंदाजा नहीं मिल पाया है। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। भीषण बम विस्फोट के बाद सुरक्षा और जांच एजेंसियां मौके पर हैं।
इसके साथ ही राजधानी अंकारा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं तुर्की की सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है। बता दें कि यह विस्फोट अंकारा में बिल्कुल तुर्की संसद के पास हुआ है, जहाँ विस्फोट के साथ ही गोलीबारी किए जाने की बात सामने आ रही है। वहीं घटना से अंकारा में हड़कंप मच गया है।
तुर्किये के गृह मामलों के मंत्री अली येरलिकाया ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को उनके मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमला हुआ। इस घटना में हमलावर ने एक विस्फोटक उपकरण में धमाका कर दिया जबकि दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
येरलिकाया ने कहा कि राजधानी अंकारा में हमले के दौरान दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए। तुर्किये में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद रविवार को संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी, वहीं कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटों पहले यह आत्मघाती हमला हुआ।
Also Read: Pakistan: मस्जिद के पास हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 52 लोगों की मौत