तुर्किये ने 9 दिन बाद इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध हटाया, बताई ये वजह

Sandesh Wahak Digital Desk : तुर्किये ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम तक उपयोगकर्ताओं की पहुंच शनिवार रात्रि को बहाल कर दी। देश के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण ने दो अगस्त को बिना कोई विशेष कारण बताए इंस्टाग्राम तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी थी। बाद में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि सोशल मीडिया मंच तुर्किये के कानूनों का पालन करने में विफल रहा है।

तुर्किये के परिवहन एवं बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारा अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनुरोध। हमसे वादा किया गया कि हम उपयोगकर्ताओं को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे।” उरालोगलू ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम ”तुर्किये के कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और जिन मामलों में कानून का उल्लंघन किया गया है, उनमें त्वरित एवं प्रभावी हस्तक्षेप करेगा।”

मंत्री ने कहा कि ‘आतंकवादी’ संगठनों से जुड़े सभी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और पीकेके, पीवाईडी तथा एफईटीओ सहित ऐसे सभी संगठनों के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली प्रत्येक सामग्री हटा दी जाएगी। पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) एक प्रतिबंधित संगठन है, जिसने दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में एक स्वायत्त क्षेत्र स्थापित करने के लिए तुर्किये के भीतर दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है।

वहीं, पीवाईडी एक सीरियाई कुर्द राजनीतिक संगठन है, जिसे तुर्किये के अधिकारी पीकेके की शाखा बताते हैं। एफईटीओ राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन के पूर्व सहयोगी फेतुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाला संगठन है, जिसे तुर्किये सरकार 2016 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराती है। तुर्किये में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या 5.7 करोड़ से अधिक है। ‘इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन’ का अनुमान है कि तुर्किये में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंच पर रोजाना औसतन 93 करोड़ लीरा के उत्पादों की बिक्री होती है।

ये भी पढ़ें – एस जयशंकर मालदीव के राष्ट्रपति से की मुलाकात, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर हुई वार्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.