Turkey Fire Ski Resort Hotel: तुर्किये के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग, 10 की मौत, 32 घायल!
Turkey Fire Ski Resort Hotel: उत्तर पश्चिमी तुर्किये के कार्तलकाया स्की रिजॉर्ट में स्थित एक होटल में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह आग बोलू प्रांत में होटल के रेस्तरां से शुरू हुई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
तुर्किये के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग के दौरान होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, घबराहट में इमारत से कूदने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने का प्रयास किया।
धुएं से भर गया था होटल, बचाव में आई मुश्किल
होटल में मौजूद स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जब आग लगी, तब वह सो रहे थे। उन्होंने खुद को बचाने के साथ-साथ करीब 20 मेहमानों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशिक्षक ने कहा, “होटल में धुआं भर गया था, जिससे आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो रहा था। अभी मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे सुरक्षित होंगे।”
अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही 30 दमकल ट्रक और 28 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के अनुसार, आग के कारण रिजॉर्ट के अन्य होटलों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट में हुआ हादसा
कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट है। यह तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियों के दौरान पर्यटकों से भरा रहता है। इस हादसे ने यहां मौजूद मेहमानों और स्थानीय प्रशासन को झकझोर दिया है।
Also Read: Donald Trump’s Oath: विवेक रामास्वामी ने छोड़ा DOGE, ओहायो के गवर्नर चुनाव की तैयारी में जुटे!