RSS से जुड़ा न्यास शुरू करेगा ‘गर्भ संस्कार’ अभियान, 2 वर्ष तक जारी रहेगी प्रक्रिया
आरएसएस (RSS) से जुड़े एक न्यास ने कहा है कि वह रविवार को ‘गर्भ संस्कार’ अभियान की शुरूआत करेगा। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक कि बच्चा दो वर्ष का नहीं हो जाए।
Sandesh Wahak Digital Desk: आरएसएस (RSS) से जुड़े एक न्यास ने कहा है कि वह रविवार को ‘गर्भ संस्कार’ अभियान की शुरूआत करेगा। न्यास ने कहा इसके तहत गर्भवती महिलाओं को भगवत गीता एवं रामायण पढ़ने, मंत्रोच्चार करने और योग आदि के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ताकि संस्कारी, देशभक्त बच्चे पैदा हों।
संवर्द्धनी न्यास के एक पदाधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि गर्भावस्था के संबंध में समग्र और वैज्ञानिक रूख के साथ गर्भ संस्कार कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें गर्भधारण से लेकर बच्चों के जन्म तक गर्भ में शिशुओं को संस्कृति एवं मूल्यों की सीख देने की दृष्टि है।
देश भर लागू होगा यह कार्यक्रम
उन्होंने कहा, यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक कि बच्चा दो वर्ष का नहीं हो जाए। आरएसएस की महिला शाखा (women’s wing of rss) राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी संवर्द्धनी न्यास के साथ डाक्टरों का दल इस कार्यक्रम को देशभर में लागू करेगा।
संवर्द्धनी न्यास के पदाधिकारी ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए हमने देश को पांच क्षेत्रों में बांटा है और हर क्षेत्र में 10 डाक्टरों का दल होगा जो इस कार्यक्रम को लागू करेगा। उन्होंने बताया कि तेलंगाना की राज्यपाल टी सौदर्यराजन एवं अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान मौजूद रहेंगे।
Also Read: संजय राउत का दावा, अमित शाह के कहने पर एकनाथ शिंदे करने जा रहे ये काम