Trump’s SwearingI In Ceremony: भीषण सर्दी के चलते ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल बदला, बंद जगह पर लेंगे शपथ!
Trump’s SwearingI In Ceremony: अमेरिका में इन दिनों भीषण सर्दी और बर्फीले तूफान का असर साफ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में 20 जनवरी को होने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी बदलाव करना पड़ा है। पहले यह समारोह खुले स्थान पर आयोजित होने वाला था, लेकिन अत्यधिक ठंड और बर्फबारी के पूर्वानुमान के कारण अब इसे बंद जगह पर आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप अब अमेरिकी संसद भवन के कैपिटल रोटुंडा में शपथ लेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह फैसला प्रतिकूल मौसम को देखते हुए लिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अंतिम निर्णय संसद की संयुक्त समिति और ट्रंप के बीच चर्चा के बाद लिया गया। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रतिकूल मौसम के कारण शपथ ग्रहण समारोह स्थल में बदलाव किया गया हो।
खुले स्थान पर समारोह की योजना पर फिरा पानी
पहले ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना थी। इस मौके पर दुनिया भर से आए अतिथियों और हजारों आम नागरिकों को समारोह में शामिल होना था। लेकिन, भीषण ठंड और बर्फीली हवाओं के चलते खुले स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करना असंभव हो गया। आयोजकों ने बताया कि रोटुंडा को हर साल एक विकल्प के तौर पर तैयार रखा जाता है ताकि मौसम संबंधी बाधाओं के समय इसका उपयोग किया जा सके।
ट्रंप की टीम कर रही है अंतिम तैयारियां
डोनाल्ड ट्रंप की टीम अब नए स्थल पर होने वाले समारोह की तैयारियों में जुट गई है। बंद जगह पर आयोजन से जहां मौसम की समस्या से बचा जा सकेगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संभालने में मदद मिलेगी।