Trump’s Sharp Attack: ट्रंप ने क्या सियासी वार कहा, “चीन के नेता कमला हैरिस को समझेंगे बच्चा

Trump’s Sharp Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक आते ही सियासी घमासान और तेज हो गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर हैरिस व्हाइट हाउस पहुंचती हैं, तो चीन के नेता उनके साथ किसी बच्चे जैसा व्यवहार करेंगे। ट्रंप के मुताबिक, अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं, तो शी जिनपिंग उन्हें आसानी से ‘बेबस’ बना सकते हैं।

ट्रंप का बड़ा बयान

रेडियो होस्ट ह्यूग हेविट के कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, “अगर किसी तरह हैरिस व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत जाती हैं, तो उन्हें शी जिनपिंग जैसे नेताओं का सामना करना पड़ेगा।” जब हेविट ने पूछा कि “शी जिनपिंग उनके साथ कैसे बर्ताव करेंगे?”, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “किसी बच्चे की तरह।” ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग उनसे “सारी ‘कैंडी’ छीन लेंगे और हैरिस को पता भी नहीं चलेगा कि उनके साथ क्या हुआ है। यह ऐसा होगा जैसे कोई शतरंज के मास्टर को एक नौसिखिए के खिलाफ खेलते देखे।”

ट्रंप के लगातार हमले

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने हैरिस पर ऐसे हमले किए हैं। पहले भी वह उपराष्ट्रपति हैरिस को “बेवकूफ” और “आलसी” कह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने उन पर कई व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की हैं।

राजनीतिक हलचलों के बीच तीखे बयान

अमेरिकी चुनाव में इस बार भी जुबानी जंग ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। ट्रंप और हैरिस के बीच की यह खींचतान आने वाले समय में भी चर्चाओं में बनी रह सकती है।

Also Read: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के दो गांवों पर किया कब्जा, युद्ध में नया मोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.