Trump’s Decision Caused Uproar: ट्रंप के इस फैसले से मची खलबली, अमेरिकी अस्पतालों में गर्भवतियों की प्री-मेच्योर डिलीवरी की होड़!
Trump’s Decision Caused Uproar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए इमिग्रेशन पॉलिसी से देश में हड़कंप मच गया है। खासकर गर्भवती महिलाओं के बीच इस फैसले का भारी असर देखने को मिल रहा है। अस्पतालों में समय पूर्व डिलीवरी कराने के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है। डॉक्टर भी इस अप्रत्याशित स्थिति से हैरान हैं।
दरअसल, ट्रंप ने ऐलान किया है कि 20 फरवरी से अमेरिका में जन्म से नागरिकता मिलने का प्रावधान समाप्त कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि अब अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को नागरिकता तभी मिलेगी जब उनके माता-पिता पहले से अमेरिकी नागरिक हों। इससे पहले अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चे को नागरिकता आसानी से मिल जाती थी, भले ही उनके माता-पिता किसी भी देश के हों।
20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने की होड़
इस नीति के लागू होने की घोषणा के बाद गर्भवती महिलाएं डॉक्टरों से प्री-मेच्योर डिलीवरी करवाने की मांग कर रही हैं। वे चाहती हैं कि उनका बच्चा 20 फरवरी से पहले ही जन्म ले, ताकि उसे अमेरिकी नागरिकता का लाभ मिल सके। अस्पतालों में प्री-मेच्योर डिलीवरी के मामले अचानक बढ़ गए हैं, जिससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है।
महिलाओं में बढ़ रही चिंता
ट्रंप के इस फैसले ने उन परिवारों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है जो अमेरिका में प्रवासी के रूप में रह रहे हैं। कई महिलाएं अपनी और अपने बच्चों की भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि समय पूर्व डिलीवरी से जच्चा-बच्चा दोनों की सेहत पर खतरा हो सकता है। बता दे, ट्रंप की इस नई नीति के प्रभावों को लेकर विभिन्न समूहों और मानवाधिकार संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यह फैसला मानवीयता के खिलाफ है और इससे प्रवासी समुदायों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
Also Read:
USA Immigration: भारत ने अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर जताई सहमति- विदेश मंत्री जयशंकर