Trump’s Claim: ट्रंप का बड़ा दावा- ‘बाइडेन सरकार ने भारतीय चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की’…

Trump’s Claim: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर भारतीय चुनावों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका द्वारा भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर (करीब 182 करोड़ रुपये) खर्च करने की योजना थी, जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की गई।

ट्रंप ने वॉशिंगटन में आयोजित FII प्रायोरिटी समिट में कहा, ‘हमें भारत में मतदान टर्नआउट पर $21 मिलियन खर्च करने की आवश्यकता क्यों है? मुझे लगता है कि बाइडेन सरकार किसी और को जिताने की कोशिश कर रही थी। यह एक बहुत बड़ा खुलासा है। हमें इस मुद्दे पर भारत सरकार से बात करनी चाहिए।’

DOGE विभाग ने किया खुलासा

ट्रंप के नेतृत्व में बने Department of Government Efficiency (DOGE) ने हाल ही में सरकारी खर्चों को कम करने के लिए जांच शुरू की थी। इस विभाग के प्रमुख एलन मस्क को नियुक्त किया गया है। DOGE की रिपोर्ट के मुताबिक, USAID के तहत भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए $21 मिलियन का आवंटन किया गया था। ट्रंप ने कहा कि यह खर्चा अनावश्यक था और बाइडेन प्रशासन को इस पर जवाब देना चाहिए।

पहले भी उठा चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अमेरिकी फंडिंग को लेकर सवाल उठाया है। इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? भारत के पास खुद बहुत पैसा है और वह दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। हम वहां मुश्किल से ही व्यापार कर पाते हैं।’

भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या असर?

ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका संबंधों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, बाइडेन प्रशासन भी इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। अब देखना यह होगा कि यह विवाद आगे कितना बढ़ता है और क्या वाकई बाइडेन सरकार पर लगाए गए ट्रंप के आरोपों की कोई ठोस पुष्टि होती है।

Also Read: अमेरिका ने रूस को दिया कूटनीतिक बढ़त? यूक्रेन ने लगाया बड़ा आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.