Trump’s Attack: ट्रम्प का तीखा हमला – रूस पर हमले के लिए यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की अनुमति देना बाइडेन की “मूर्खतापूर्ण गलती”

Trump’s Attack: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जो बाइडेन के हालिया फैसले पर कड़ा विरोध जताया है। ट्रंप ने बाइडेन द्वारा यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों से रूस के अंदरूनी क्षेत्रों पर हमले की अनुमति देने के फैसले को “मूर्खतापूर्ण” करार दिया।

ट्रंप ने अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “इस फैसले को उस समय लेना बड़ी गलती थी, जब नया प्रशासन जल्द ही सत्ता संभालने वाला है। यह निर्णय मुझसे चर्चा किए बिना लिया गया।” ट्रंप ने इशारा किया कि वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद इस फैसले को पलट सकते हैं।

बाइडेन ने दी थी मिसाइल हमले की अनुमति

बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में यूक्रेन को अमेरिका द्वारा मुहैया कराई गई ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ (ATACMS) का उपयोग रूस के अंदरूनी क्षेत्रों में हमले के लिए करने की अनुमति दी है। इससे पहले, यूक्रेन लंबे समय से इस अनुमति की मांग कर रहा था।

व्हाइट हाउस का जवाब

ट्रंप की आलोचना पर पलटवार करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि यह निर्णय महीनों के विचार-विमर्श और पिछले महीने के चुनाव से पहले लिया गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि मौजूदा प्रशासन ने ट्रंप की टीम को इस फैसले के पीछे के तर्क और उद्देश्य स्पष्ट कर दिए थे।

फैसले को पलटने की संभावना

ट्रंप ने स्पष्ट संकेत दिए कि वह सत्ता संभालने के बाद इस फैसले को बदलने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि मैं इसे पलट दूं। मुझे यह कदम बिल्कुल सही नहीं लगता।”

Also Read: Tulsi Gabbard Reached New York: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड पहुंची न्यूयॉर्क स्थित अक्षरधाम मंदिर, लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.