Trump’s Allegation: ट्रंप ने लगाए आरोप- ‘बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं’
Trump’s Allegation: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर सत्ता हस्तांतरण को बाधित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन और अन्य मुद्दों पर बाइडेन द्वारा हाल ही में लिए गए कार्यकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि बाइडेन ऐसी नीतियां लागू कर रहे हैं, जो सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को जटिल बना रही हैं।
ट्रंप, 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और व्हाइट हाउस में बाइडेन की जगह लेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के जरिए बाइडेन की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये फैसले अमेरिका की सामान्य समझ और ताकत के खिलाफ हैं।
बाइडेन के फैसलों पर ट्रंप का आक्रोश
ट्रंप ने कहा, “जो बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ‘ग्रीन न्यू स्कैम’, धन की बर्बादी और हास्यास्पद कार्यकारी आदेश इसके उदाहरण हैं। ये फैसले पहले कभी नहीं देखे गए हैं।”
ट्रंप ने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इन आदेशों का प्रभाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “डरो मत, ये सभी आदेश जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। हम सामान्य समझ और ताकत वाला देश फिर से बन जाएंगे।”
कांग्रेस की पुष्टि से पहले ट्रंप का बयान
यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस (अमेरिकी संसद) द्वारा ट्रंप की जीत की आधिकारिक पुष्टि की जानी है। इसके अलावा, बाइडेन द्वारा अमेरिका की तटरेखा पर तेल और प्राकृतिक गैस की खुदाई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश ने भी विवाद को जन्म दिया है। बता दे, ट्रंप के इस बयान से सत्ता हस्तांतरण के दौरान बढ़ते तनाव का संकेत मिलता है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में ट्रंप और बाइडेन के बीच यह विवाद और गहराता जा सकता है।