सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स केस में ट्रंप आज होंगे पेश, मिल सकती है बड़ी सजा
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर अमेरिका से है, जहाँ अमेरिका की सीक्रेट फाइलें घर ले जाने के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प की आज फ्लोरिडा राज्य की मियामी कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि इसके लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वहां पहुंच चुके हैं, वहीं पिछले हफ्ते उनके खिलाफ 49 पन्नों में आरोप तय किए गए थे।
जहाँ इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना, परमाणु और डिफेंस सीक्रेट्स की फाइलें गलत तरीके से अपने पास रखने जैसे आरोप शामिल हैं। बता दें आरोप साबित करने के लिए स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ ट्रम्प के ही दिए बयानों का इस्तेमाल करने वाले हैं।
वहीं ट्रम्प ने खुद अमेरिका के दुश्मन देश पर हमला करने के प्लान को एक लेखक और 2 स्टाफ मेंबर्स को बताया था, सुनवाई से पहले ट्रम्प ने जॉर्जिया में अपने समर्थकों से कहा कि सरकार उन्हें साजिश के तहत फंसा रही है। उन पर ये केस अगले साल होने वाले चुनाव से प्रेरित होकर किया जा रहा है।
Also Read: अमेरिकी रेस्टोरेंट में लॉन्च हुई मोदी जी थाली, यह डिशेस भी हैं शामिल