पीएम मोदी से शर्मिंदगी से बचने के लिए ट्रंप ने छिपाई वाशिंगटन की हकीकत, अब दी सफाई के निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य वैश्विक नेताओं से वाशिंगटन की कुछ सच्चाइयों को छिपाने की कोशिश की थी। ट्रंप ने कहा कि जब पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता उनसे मिलने आए, तो उन्होंने उन्हें संघीय भवनों के पास लगे तंबू और भित्तिचित्र न दिखाने का प्रबंध किया। उन्होंने इन चीजों को छिपाने के लिए मार्ग बदलवाया ताकि अमेरिका को शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े।
ट्रंप ने क्यों छिपाई वाशिंगटन की स्थिति?
ट्रंप ने बताया कि वाशिंगटन डीसी में संघीय भवनों के पास कई तंबू लगे हुए थे और सड़कों की हालत भी खराब थी। वह यह नहीं चाहते थे कि दुनिया के बड़े नेता अमेरिका की राजधानी की अव्यवस्था को देखें। इसलिए, जब प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री उनसे मिलने आए, तो उन्होंने उनके मार्ग में बदलाव कराया और तंबू एवं भित्तिचित्रों को ढंकवा दिया।
वाशिंगटन की सफाई का दिया आदेश
अब ट्रंप ने अमेरिकी राजधानी को साफ-सुथरा बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम अपराध को बढ़ावा नहीं देंगे और भित्तिचित्रों को हटाएंगे।” ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही तंबुओं को हटाना शुरू कर दिया है और वाशिंगटन प्रशासन के साथ मिलकर शहर को सुंदर बनाने का काम कर रहे हैं।
तंबू हटाने के सख्त निर्देश
पीएम मोदी की यात्रा समाप्त होने के बाद, ट्रंप ने विदेश मंत्रालय के सामने लगे तंबुओं को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बने। जब वैश्विक नेता यहां आएं, तो उन्हें एक साफ और सुंदर वाशिंगटन देखने को मिले।”
बता दे, ट्रंप की इस स्वीकारोक्ति ने अमेरिका की राजधानी की स्थिति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। विपक्षी दलों ने इसे ट्रंप की प्रशासनिक विफलता बताया, जबकि उनके समर्थकों ने इसे राजधानी को सुधारने की दिशा में उठाया गया सही कदम करार दिया।
Also Read: Canada’s New PM: 59 वर्षीय कार्नी बने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री, ली शपथ