ट्रंप ने अमेरिकी जनता को दिया टैक्स में राहत, सीनेट से मिली मंजूरी, विपक्ष ने बताया ‘सामाजिक सुरक्षा पर हमला’

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कर कटौती और खर्च में कटौती के बड़े एजेंडे को एक अहम मंजूरी दिला दी है। सीनेट ने शुक्रवार देर रात हुई मैराथन बैठक में इस प्रस्ताव को 51-48 के नजदीकी अंतर से पास कर दिया। यह प्रस्ताव अमेरिकी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और घरेलू उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लाया गया था, लेकिन इसे लेकर देश में तीखी सियासी बहस छिड़ गई है।

इस प्रस्ताव के तहत ट्रंप प्रशासन ने खरबों डॉलर की कर में छूट और संघीय खर्चों में कटौती की योजना पेश की थी। रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन से यह सीनेट में पारित हो गया, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसका कड़ा विरोध किया। डेमोक्रेट्स का आरोप है कि इस प्रस्ताव से 5 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की कर छूट दी जाएगी, जिसकी भरपाई स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में कटौती कर की जाएगी।

वहीं, रिपब्लिकन नेताओं का कहना है कि यह योजना अमेरिकी परिवारों पर कर बोझ को कम करने और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हालांकि, ट्रंप की नीतियों को लेकर शेयर बाजार में अस्थिरता देखी जा रही है और उपभोक्ता लागत बढ़ने के साथ मंदी की आशंका भी जताई जा रही है।

ट्रंप के इस प्रस्ताव को अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (संसद का निचला सदन) में पेश किया जाएगा, जहां स्पीकर माइक जॉनसन अगले सप्ताह इसे मतदान के लिए ला सकते हैं। अगर वहां भी यह पास हो जाता है, तो यह ट्रंप की वापसी की रणनीति में एक बड़ी जीत मानी जाएगी।

बता दे, डेमोक्रेट्स ने चेतावनी दी है कि इस योजना से सामाजिक ताने-बाने पर असर पड़ेगा, जबकि ट्रंप इसे ‘अमेरिका फर्स्ट’ की दिशा में बड़ा आर्थिक सुधार बता रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.