ट्रम्प ने निक्की हेली को हराया, रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे

US President Election 2024 : अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहे हैं, जहां इस दौरान बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) न्यू हैम्पशायर राज्य के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत दर्ज की है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार वोट की गिनती पूरी होने से पहले ही उन्हें 55.4% वोट मिल चुके हैं जबकि भारतीय मूल की निक्की हेली को 42% वोट हासिल हुए। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी से न्यू हैम्पशायर में जो बाइडेन जीत चुके हैं, उन्हें 66.8% वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे डीन फिलिप्स को सिर्फ 20% ही वोट मिले हैं, वहीं अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

इससे पहले दोनों पार्टियां यानी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, इस इलेक्शन के लिए अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल करने में जुटी हैं। इसके पहले आयोवा राज्य में हुए चुनावों में भी ट्रम्प ने जीत हासिल की थी, वहीं इसके बाद विवेक रामास्वामी और रॉन डी-सेंटिस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था।

न्यू हैम्पशायर में हारने के बावजूद निक्की हेली फिलहाल ऐसा कुछ नहीं करने वाली हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार नतीजे घोषित होने के बाद हेली ने कहा कि ट्रम्प ने अपनी मेहनत से जीत हासिल की है।

Also Read : कनाडा के उत्तर पश्चिम में प्लेन क्रैश, मजदूरों को ले जा रहा था विमान; 6 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.