Trudeau Threatens Trump: ट्रंप की टैरिफ योजना पर ट्रूडो का पलटवार, कहा- ‘अमेरिकी जनता को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’!

Trudeau Threatens Trump: कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कनाडाई उत्पादों पर भारी टैरिफ लागू किया तो इसके गंभीर परिणाम अमेरिकी उपभोक्ताओं को भुगतने पड़ेंगे। ट्रूडो का यह बयान ट्रंप की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की योजना का जिक्र किया है।

ट्रंप की नई टैरिफ योजना से बढ़ा तनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे ट्रूडो ने सख्ती से खारिज कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि वह कनाडा और मैक्सिको पर व्यापक टैरिफ लागू करेंगे। ट्रंप की इस योजना से ऑटोमोबाइल, लकड़ी और तेल के बाजारों पर भारी असर पड़ने की संभावना है, जो सीधे उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकती है।

ट्रूडो ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

ट्रूडो ने ओटावा में कहा कि यदि ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो कनाडा इसका जवाबी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, “कनाडा अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लगभग हर चीज की कीमतें बढ़ा देगा। हमें नहीं लगता कि ट्रंप ऐसा चाहेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की यह योजना अमेरिका-कनाडा व्यापारिक संबंधों को कमजोर कर सकती है।

अमेरिका में बढ़ेंगी गैस और अन्य उत्पादों की कीमतें

कनाडा के तेल समृद्ध प्रांत अलबर्टा की प्रमुख डेनिएल स्मिथ ने कहा कि यदि ट्रंप कनाडाई तेल पर टैरिफ लगाते हैं तो अमेरिका के कई राज्यों में गैस की कीमतें प्रति गैलन एक डॉलर से अधिक बढ़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में खपत होने वाले तेल का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आयात होता है।

Also Read: Trump’s Decision Caused Uproar: ट्रंप के इस फैसले से मची खलबली, अमेरिकी अस्पतालों में गर्भवतियों की प्री-मेच्योर डिलीवरी की होड़!

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.