Lakhimpur kheri News: घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर पलटा गन्ने से लदा ट्रक, तीन मासूमों की दर्दनाक मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में एक ओवर हाइट गन्ना भरे ट्रक के पलट जाने से नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर गन्ना लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर ओवर लोड ट्रकों पर लगाम लगाई जाती तो शायद ये हादसा नहीं होता.
आपको बता दें कि पूरा मामला धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव का है, जहां बीती शाम हाइवे किनारे बने घर के बाहर खेल रहे चार मासूम बच्चों पर गन्ने से भरा ओवर लोड ट्रक पलट गया. जिसके चलते गन्नों के नीचे दबकर तीन मासूम बच्चों की जान चली गई. जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि 4 वर्ष की आयशा, 3 वर्ष की मेहनूर, 4 वर्ष का रिहान और 11 वर्षीय फरहीन घर के बाहर खेल रहे थे. तभी सड़क पर निकल रहा गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. चारों बच्चे ट्रक और गन्नों के नीचे दब गए. मंजर देख मौके पर चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई.
पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी और क्रेन की मदद से बच्चों के ऊपर पड़े गन्नों को हटाया। लेकिन तब तक तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया था. जबकि, 11 वर्षीय फरहीन की हालत गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि धौरहरा थाना क्षेत्र में टेंगनहा गांव की घटना है. जहां एक ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे बच्चों के दबे की होने सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर बचाव-राहत कार्य शुरू किया. चार बच्चों को बाहर निकाला गया जिसमें तीन की मृत्यु हो चुकी थी. एक बच्ची घायल है. सभी एक ही गांव के थे. दो अलग-अलग परिवारों के बच्चे थे.
Also Read: Lucknow Crime: ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना का खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार