आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक ड्राइवर्स ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, पुलिस ने की फायरिंग

Truck Driver Strike Today: यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी में मंगलवार को ट्रक ड्राइवर्स और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार ट्रक ड्राइवर्स ने पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंके। जिसके जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर्स का एक ग्रुप ने पुलिस पर पत्थर बाजी की। चक्का जाम करते हुए ड्राइवर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने चक्का जाम किया।

ये पूरा मामला मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का है। एएसपी राहुल मिठास ने बताया कि करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ ट्रक ड्राइवरों ने पत्थर फेंके। जिससे लोगों ने अपनी गाड़िया रोक ली और मौके पर पुलिस बल ने पहुंच कर मामले को संभाला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है।

Also Read : Hit And Run New Law: तो इस वजह से केंद्र सरकार ने जोड़े हैं नए प्रावधान, ट्रक-बसों के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.