बिहार जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 28 लोगों की जान पर बन आई आफत
पंजाब से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।
Sandesh Wahak Digital Desk: गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना कासना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार तड़के पंजाब से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।
कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे में घायल हुए 28 लोगों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से 11 की हालत नाजुक है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग पंजाब से बिहार और नेपाल जा रहे थे। बस में नेपाल के भी नागरिक सवार थे।
संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान बिहार के भोजपुर निवासी आशीष के तौर पर की गई है।
कासना थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद बहुत देर तक उक्त स्थान पर यातायात बाधित रहा। उन्होंने बताया कि कुछ पीड़ितों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई तथा दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात बहाल किया गया।
Also Read: सरकारी अस्पतालों में MR मिले तो उनके खिलाफ दर्ज होगी FIR: ब्रजेश पाठक