TRP List: टीआरपी में बड़ा उलटफेर, ‘उड़ने की आशा’ ने मारी बाजी, ‘अनुपमा’ हुई पीछे….

TRP List: टीआरपी की ताजा रिपोर्ट सामने आ चुकी है, और इस बार दर्शकों की पसंद में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रूपाली गांगुली का मशहूर शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में शीर्ष स्थान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया है, जबकि ‘उड़ने की आशा’ ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
‘उड़ने की आशा’ बनी नंबर वन
स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’, जिसमें कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा मुख्य भूमिकाओं में हैं, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है। इस शो को 2.3 की रेटिंग मिली है, जो इसे इस हफ्ते का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल बनाती है। सायली और सचिन की प्रेरणादायक कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
‘अनुपमा’ को बड़ा झटका
पिछले कई हफ्तों से नंबर वन की पोजीशन पर बने रहने वाला शो ‘अनुपमा’ इस बार दूसरे स्थान पर आ गया है। प्रेम और राही की शादी के बड़े ड्रामे के बावजूद, इसकी टीआरपी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई और इसे 2.2 की रेटिंग मिली है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना तीसरा सबसे लोकप्रिय शो
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर रहा। पिछले हफ्ते की तरह ही इसे 2.1 की रेटिंग मिली। शिवानी के बड़े खुलासे और अरमान-कावेरी के बीच की लड़ाई ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ और ‘जादू तेरी नजर’ ने बनाई जगह
श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा का शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने 2.0 की टीआरपी के साथ चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर ‘जादू तेरी नजर’ ने 1.9 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई।
अन्य लोकप्रिय शो
बता दे, इसके अलावा, ‘झनक’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘शिव शक्ति तर्पण त्याग तांडव’ जैसे शो भी टॉप 10 में बने हुए हैं। वहीं, ‘लाफ्टर शेफ्स – एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ को इस हफ्ते 1.4 की रेटिंग मिली है।