Elvish Yadav Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज की FIR

Elvish Yadav Case: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीज़न-2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज सांपों के जहर सप्लाई मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

Elvish Yadav Case

आपको बता दें कि एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. हालांकि, यूट्यूबर एल्विश यादव को इस मामले में 5 दिन बाद एक स्थानीय कोर्ट ने जमानत भी दे दी थी.

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा है कि एजेंसी की लखनऊ यूनिट ने रैकेट में शामिल बड़ी मात्रा में धन को देखते हुए सांपों के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि ईडी की टीम एल्विश यादव और पुराने मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है.

महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच करेगी ED

Elvish Yadav Case

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की टीम यूट्यूबर एल्विश यादव के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में भी जांच करेगी. साथ ही एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी.

1,200 पन्नों की चार्ज शीट नोएडा पुलिस ने की दायर

Elvish Yadav Case

यूट्यूबर एल्विश यादव पर केस दर्ज होने के लगभग 6 महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने इस मामले के संबंध में एल्विश यादव और 7 अन्य लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्ज शीट कोर्ट में दायर की है. चार्जशीट में बताया गया कि कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल कैसे किया जाता था.

एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया था फर्जी

Elvish Yadav Case

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार्जशीट में नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि एल्विश यादव सांप संचालकों के संपर्क में था और पार्टी स्थल से एक जहरीला सांप और 20 मिलीलीटर करैत सांप का जहर बरामद किया गया था.

हालांकि, इस मामले पर एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘निराधार और फर्जी’ बताया था, जिसके बाद में पुलिस ने यह कहते हुए उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप हटा दिए कि यह उनकी तरफ से एक ‘गलती’ थी. हालांकि, अब फिर से मामले ने तूल पकड़ लिया है. ऐसे में एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.

Also Read: PM Modi in Kanpur : कानपुर में आज पीएम मोदी का मेगा रोड शो, CM योगी भी साथ रहेंगे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.