महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, अखिलेश बोले- राजनीति में त्याग की जगह नहीं…
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन में हलचल तेज है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। इसके साथ ही 23 नवंबर में नतीजे आएंगे। तो वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी ने बीते बुधवार को 288 सीटों पर फार्मूला तैयार कर लिया था। जिसमें 85-85 सीटों पर बात बनी।
अब अखिलेश यादव का गठबंधन को लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है। महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव कितनी सीटों पर लड़ा जाएगा। यह सपा के प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे। जहां संगठन होगा और पहले कोशिश करेंगे कि हम लोग गठबंधन में रहें। अगर हमें गठबंधन में नहीं रख जाएगा। तो हम वहीं पर चुनाव लड़ेंगे। जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जहां हम मजबूत होंगे।
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…State (Maharashtra) president of Samajwadi Party will decide – at first we will try to be in alliance. But, if they (MahaVikasAghadi) won't keep us in the alliance, we will contest on those seats where we will get… pic.twitter.com/lEXoZU2Nwx
— ANI (@ANI) October 27, 2024
राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वहां से लड़ेंगे जहां संगठन हैं। जहां हमारी पार्टी को वोट मिलेगा और जिससे की गठबंधन को नुकसान न हो लेकिन इस बात को समझना चाहिए कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है। अब ऐसे में देखना होगा कि सीट बंटवारे को लेकर क्या रणनीति बनती है और सपा गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ेगी या अलग।
दरअसल सपा नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र में 5 सीटों की मांग की थी, लेकिन 26 अक्टूबर को अबू आजमी के डिमांड वाली पांच में से तीन सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिन सीटों की मांग अबू आजमी ने की थी। उनमें धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें शामिल थीं। इसके बाद अबू आजमी ने ऐलान करते हुए कहा था कि अगर 5 सीटें नहीं मिली, तो वह पूरी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
Also Read: PM मोदी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के मामलों पर जताई चिंता, ‘रूको, सोचो और एक्शन लो’ का दिया मंत्र