ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच ‘100 साल की साझेदारी’ पर संधि, ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने की कीव यात्रा!

Sandesh Wahak Digital Desk: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ ‘100 साल की साझेदारी’ पर संधि करने की घोषणा की। इस संधि में रक्षा, विज्ञान, ऊर्जा और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल होंगे। यह दौरा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने से कुछ दिन पहले हुआ है, जो यूक्रेन के लिए भविष्य में अमेरिकी समर्थन को लेकर अनिश्चितता का संकेत देता है।

जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह स्टार्मर की पहली अघोषित यूक्रेन यात्रा है। इससे पहले, 2023 में विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने यूक्रेन का दौरा किया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद, उन्होंने जेलेंस्की के साथ दो बार लंदन में मुलाकात की है।

ब्रिटेन, यूक्रेन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक है। तीन साल पहले रूस के आक्रमण के बाद से ब्रिटेन ने यूक्रेन को 12.8 अरब पाउंड (16 अरब डॉलर) की सैन्य और असैन्य सहायता देने का संकल्प किया है। इसके अलावा, ब्रिटेन ने 50,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षित भी किया है।

यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता का ऐलान

स्टार्मर ने यूक्रेन के आर्थिक सुधारों के लिए अतिरिक्त चार करोड़ पाउंड (4.9 करोड़ डॉलर) की सहायता की घोषणा भी की। ब्रिटेन के इस समर्थन को यूक्रेन की सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के लिए अहम माना जा रहा है।

अमेरिकी समर्थन पर असमंजस

स्टार्मर की यह यात्रा ऐसे समय हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने वाले हैं। ट्रंप ने पहले ही यूक्रेन को अमेरिकी सहायता की लागत को लेकर सवाल उठाए हैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की योजना बनाई है। उनका कहना है कि वह युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहते हैं।

Also Read: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में किया बरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.