परिवहन निगम ने शुरू की ऑनलाइन व्यवस्था, बसों में अब पेटीएम से भी दे सकेंगे किराया
फुटकर पैसे को लेकर आए दिन कंडक्टर और यात्रियों के बीच होने वाले झगड़े होंगे समाप्त
संदेशवाहकडिजिटल डेस्क/लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने अपनी बसों में टिकट की रकम का पेटीएम से भुगतान की व्यवस्था की है। अब यात्री नकद नहीं होने पर बस के अंदर टिकट खरीद सकेगा। साथ ही फुटकर पैस की समस्या से नहीं जूझाना होगा।
यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक संजय कुमार के मुताबिक बसों में आए दिन कंडक्टरों और यात्रियों को फुटकर पैसे की कमी को लेकर दो चार होना पड़ता है। इसको लेकर कभी-कभी दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। ऐसी शिकायतें रोजाना ही सुनने को मिलती हैं। इसको देखते हुए यूपी रोडवेज की बसों में पीटीएम से टिकट की रकम का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में फुटकर पैसों को लेकर यात्री व कंडक्टर की समस्या दूर हो जाएगी।
बस स्टेशनों पर पेय जल और पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रदेश में गर्मी शुरू हो गई है। वहीं यूपी रोडवेज के ऐसे काफी बस स्टेशन है, जहां पर अभी तक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। साथ ही बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पंखे या कूलर तक की उपलब्धता नहीं है। इसकी शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल से पहले यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर पेय जल की व्यवस्था की जाए। साथ ही बस स्टेशन पर पंखों और कूलर को भी दुरुस्त करा लिया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ: स्कूल बेअंदाज, ठेंगे पर आदेश; नहीं दिखा जिलाधिकारी की फटकार व चेतावनी का असर
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि कोताही की शिकायत मिलने पर परिवहन निगम के स्टेशन इंचार्ज खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।