उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट, जमीन में करंट उतरने से 20 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के चमोली में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं।
बता दें ब्लास्ट अलकनंदा नदी के पास हुआ, वहीं इसके बाद वहां करंट उतर आया। इसके साथ ही कई लोग इसकी चपेट में आ गए। पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि एक पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड भी घायल हुए हैं।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना मिली है, वहीं मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल है।
Also Read: अश्विनी वैष्णव से UPU के डीजी मेटोकी ने की मुलाकात, जल्द अब सरहद पार भी होगा यूपीआई ट्रांजेक्शन