‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन 75वीं रेड डालेंगे रितेश देशमुख किले पर, वाणी कपूर का भी दिखा दमदार अंदाज़

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन एक बार फिर ‘रेड 2’ के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ईमानदार अफसर की लड़ाई को दर्शाता है। ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस, ड्रामा और डायलॉग्स की झलक देखने को मिल रही है।

अजय देवगन फिर से दिखेंगे इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में

इस बार अजय देवगन फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में लौटे हैं, लेकिन इस बार उनकी भिड़ंत होगी रितेश देशमुख से, जो एक भ्रष्ट राजनेता ‘मनोहर भाई’ का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच तीखी बहस और टकराव दर्शकों को खूब रोमांचित करता है। खास बात यह है कि मनोहर भाई दरअसल पहले पार्ट के चर्चित विलेन रामेश्वर सिंह के भतीजे हैं। रामेश्वर सिंह का किरदार 2018 की ‘रेड’ में सौरभ शुक्ला ने निभाया था।

फिल्म में वाणी कपूर भी आएंगी नजर

इस बार फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि सुप्रिया पाठक रितेश देशमुख की मां का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि फिल्म में ड्रामा, इमोशन और थ्रिल की भरपूर मात्रा होगी। ‘रेड 2’ में अजय अपनी 75वीं रेड करते नजर आएंगे, जो अपने आप में एक दिलचस्प मोड़ लेकर आती है।

इस दिन फिल्म होगी रिलीज़

बता दे, राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है। इसमें रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे। अब देखना यह है कि ‘रेड 2’ दर्शकों को पहले पार्ट जितना पसंद आती है या नहीं। फिलहाल ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

Also Read: 2025 में भारती सिंह और अंकिता लोखंडे देंगी खुशखबरी, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुआ खुलासा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.