कनाडा में भारतीयों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 4 भारतीयों की मौत, एक महिला की बची जान
ओटावा: कनाडा के ओंटेरियो प्रांत में टोरंटो शहर के पास एक भयानक सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला की जान बच गई। पुलिस ने जानकारी दी कि यह हादसा पिछले बृहस्पतिवार को लेक शोर बुलिवर्ड ईस्ट एंड चेरी स्ट्रीट इलाके में हुआ, जब पांच लोग एक तेज रफ्तार टेस्ला कार में यात्रा कर रहे थे। टोरंटो पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार में 25 से 32 वर्ष की उम्र के पांच लोग सवार थे। चालक के वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद कार गार्ड रेल से टकराई और फिर कंक्रीट के खंभे से टकराने के बाद उसमें आग लग गई।
दुर्घटना के बारे में टोरंटो पुलिस के उपनिरीक्षक फिलिप सिंक्लेयर ने ‘टोरंटो सन’ को बताया कि हादसे के पीछे तेज गति एक कारण हो सकता है। दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक 25 वर्षीय महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला की जान एक राहगीर ने बचाई, जिसने तत्काल उसे जलती हुई कार से बाहर निकाला। फिलहाल अस्पताल में महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
भारतीय दूतावास ने जताया शोक
टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। दूतावास ने कहा, “टोरंटो में हुई इस दुखद दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम पीड़ितों के परिवारजनों के साथ नियमित संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।” दूतावास कनाडा और भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में है ताकि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।
भारत-कनाडा के रिश्तों में उभरी संवेदनशीलता
यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है। इस हादसे से दोनों देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच संवेदनशीलता बढ़ी है।