राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार, सात लोग जिंदा जले
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक अनियंत्रित कार की ट्रक से टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत सात लोग जिंदा जल गए।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास बने पुल पर कार अपने आगे चल रहे ट्रक में भिड़ गई। जिसके बाद आग में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी कार इसकी चपेट में आ गई। जिससे कार में सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार सवार सभी लोग यूपी के मेरठ के रहने वाले थे। सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। कार सवार मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।
Also Read: मुजफ्फरनगर में हादसा: मकान का लेंटर गिरने से कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी, CM योगी ने लिया संज्ञान