UP News: बस्ती जिले में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत जिंदा जली मां, परिवार में मचा कोहराम

Sandesh Wahak Digital Desk: बस्ती जिले के हर्रैया कस्बे के अंजहिया गली में रविवार तड़के दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सुबह करीब चार बजे एक मकान में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कस्बे निवासी सुनील कुमार के मकान की है। बताया जा रहा है कि मकान के प्रथम तल पर स्थित कमरे में अचानक आग भड़क उठी। उस समय कमरे में सुनील की पत्नी पूजा केसरवानी (32), चार साल की बेटी सौरभी और चार माह का बेटा सो रहे थे। आग और धुएं की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील कुमार ने परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे खुद बुरी तरह झुलस गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर हर्रैया पुलिस मौके पर पहुंची और सुनील कुमार को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हर्रैया ले जाया गया, जहां से उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम सुबह छह बजे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

पुलिस अधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

हर्रैया के एसडीएम मनोज प्रकाश और सीओ संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिवार के लोग भी किसी ठोस वजह की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे कस्बे में मातम पसरा हुआ है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना के कारणों का शीघ्र पता लगाया जाएगा।

Also Read: Lucknow: महिला दीवान पर महिला होमगार्ड से मारपीट का आरोप, DCP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.