बरेली में दर्दनाक हादसा: पुल से गिरी कार, तीन की मौत, गूगल मैप की गड़बड़ी बनी हादसे की वजह
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल से एक टैक्सी परमिट की कार गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
गूगल मैप की गड़बड़ी बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गूगल मैप के जरिए दातागंज से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे। रास्ते में उन्हें अधूरे पुल का पता नहीं चल पाया और कार सीधे नीचे जा गिरी। रविवार सुबह खल्लपुर गांव के लोग रामगंगा नदी के किनारे पहुंचे, तो उन्होंने कार को नीचे पड़ा देखा। कार के चारों ओर का दृश्य भयावह था। पानी खून से लाल हो चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान
हादसे में तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित शामिल हैं। तीनों सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और शादी समारोह में शामिल होकर शॉर्टकट रास्ते से बरेली होकर गाजियाबाद जा रहे थे। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामगंगा नदी के उस पार से शवों को नाव के जरिए फरीदपुर की ओर लाया गया।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे ने अधूरे पुल और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक स्थानों पर उचित संकेत और सुरक्षा प्रबंध किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Also Read: Sambhal News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान फिर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले