Tragedy: वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी बस, खाई में गिरी; 10 की मौत, कई घायल
जम्मू जिले से एक बेहद ही दर्दनाक और दुःखभरी खबर सामने आई है, यहाँ एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू जिले से एक बेहद ही दर्दनाक और दुःखभरी खबर सामने आई है, यहाँ एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बस कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह दुर्घटना हुई। बस में सवार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल के लिए आधार शिविर है।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि 10 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे
उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 57 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।
अर्धसैनिक बलों और एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें इस हादसे का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। जोकि बेहद भयावह है। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद अर्धसैनिक बलों और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। काफी देर तक अर्धसैनिक बलों और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों और मृतकों को बस से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। पुलिस की टीम घायलों और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
Also Read: धोनी ने रचा इतिहास, CSK के नाम हुआ आईपीएल 2023 का ख़िताब