Lucknow Traffic Advisory: कल लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

Lucknow Traffic Advisory: रबी-उल-अव्वल (चुपताजिया) के जुलूस के मद्देनजर गुरुवार को पुराने लखनऊ में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जुलूस नाजिम साहब इमामबाड़े से शुरू होकर अकबरी गेट नक्खास तिराहा बिल्लौचपुरा से मुड़कर टुडियागंज ढ़ाल होते हुए सआदतगंज में समाप्त होगा। इस दौरान किसी भी तरह की ट्रैफिक संबंधी समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

चंद्र दर्शन के अनुसार इस्लामिक माह की 8वीं रवी-उल-अव्वल (चुपताजिया) का जुलूस निकाला जाएगा।

DCP ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस 12 सितंबर को सुबह छह बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जुलूस नाजिम साहब इमामबाड़े से शुरू होकर अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा से मुड़कर टुडियागंज ढ़ाल होते हुए सआदतगंज में समाप्त होगा। ऐसे में किसी तरह की ट्रैफिक समस्या ना आए इसके लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Also Read: UP में बड़ा आंदोलन करेगी कांग्रेस, अजय राय बोले-राहुल गांधी का सच बोलना सरकार को पसंद नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.