लखनऊ में जाम से जंग: त्योहार पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब, यातायात प्रबंध ध्वस्त

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी में यातायात प्रबंधन को लेकर किए गए सारे दावे त्योहार से पहले नाकाम साबित हो रहे हैं। राजधानी की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे इस बात की गवाही दे रही हैं। उमस और जाम की समस्या से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कमता बस स्टेशन से लेकर शहीद पथ तक सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों ने आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ा दी। कुछ मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो गया। जाम की ये तस्वीरें लखनऊ यातायात प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है।

ये तस्वीरें फैजाबाद रोड स्थित कमता बस स्टेशन की हैं। यहां पर लगे भयंकर जाम में लोग घंटों जूझते रहे। मौके पर जाम पर काबू पाने के लिए दो थाने की पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों के पसीने छूट गए। अवध बस अड्डे से निकल कर आ रहीं बसें सड़कों पर लंबी जाम लगवा रही हैं।

 

Also Read: Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अयोध्या में रामलला को बंधेगी जोधपुर की खास राखी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.