हिमाचल में मूसलाधार बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा, कौशल्या डैम से छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी
Sandesh Wahak Digital Desk : मानसून इन दिनों शबाब पर है, जहाँ मूसलाधार बारिश के बाद हरियाणा के पंचकूला में कौशल्या डैम में खतरे के निशान तक पानी पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार कौशल्या डैम से 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, वहीं पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जलस्तर बढ़कर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया।
जिसके बाद कौशल्या डैम के दो गेट खोलकर 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार कौशल्या डैम की अधिकतम पानी स्टोरेज की क्षमता 478 मीटर है। वहीं अगर पानी का स्तर इस लेवल तक पहुंचता है तो कौशल्या डैम प्रबंधन अधिक पानी को छोड़ना शुरू कर देता है।
बीते दिनों से क्षेत्र सहित पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते कौशल्या डैम का जलस्तर बढ़कर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया। वहीं इसके कारण शनिवार देर शाम कौशल्या डैम के दो गेट खोलकर पानी को छोड़ा गया, वहीं पानी छोड़ने से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके अलावा गेट खोलने से 2 घंटे पहले कौशल्या डैम के पास रहने वाले लोगों को सायरन बजाकर सचेत भी किया गया। दूसरी ओर हिमाचल में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।