1 लाख से कम कीमत वाले टॉप Electric Scooter, खासियत जान दंग रह जाएंगे आप
Low Budget Electric Scooter : अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपए के करीब है तो यह खबर आपके लिए है।
ओला S1 x फीचर्स
ओला का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 महीने पहले लॉन्च हुआ था, जहां परफॉरमेंस के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसमें 2KWh और 3KWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है।
वहीं कंपनी का दावा है कि बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर 151 किलोमीटर का रेंज देती है, यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। S1X स्कूटर के 2KWh वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है।
प्योर EV ईट्रान्स नियो फीचर्स
प्योर EV ईट्रान्स नियो में कंपनी ने 2.5kWh कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जिसे 2200 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद ईट्रान्स नियो 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
ओकिनावा प्रेज प्रो फीचर्स
ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था, जहां परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2700 W की पीक पॉवर वाली मोटर और 2.08 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है।
कंपनी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 56 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड पर 81 किलोमीटर का रेंज देती है, वहीं बैटरी फुल चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है।
Also Read: Gold-Silver Price : धन तेरस से पहले गिरे सोने चांदी के दाम, सोना 60 हजार पर स्थिर