Most Dismissal In 90s In Test For India: टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज पर आउट होने वाले टॉप-6 भारतीय बल्लेबाज

Most Dismissal In 90s In Test For India: बैंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत 99 रनों पर आउट हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-100 के बीच आउट होने वाले टॉप-6 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन हैं? तो आइए एक नज़र डालते हैं.

Most Dismissal In 90s In Test For India

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-100 के बीच आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर 10 बार टेस्ट मैचों में 90-100 के बीच आउट हुए हैं.

Most Dismissal In 90s In Test For India

इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में 90-100 के बीच 9 बार आउट हुए. जबकि ऋषभ पंत 7 बार 90-100 के बीच पवैलियन लौटे.

Most Dismissal In 90s In Test For India

वहीं, लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर टेस्ट मैचों में 90-100 के बीच 5 बार आउट हुए.

Most Dismissal In 90s In Test For India

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टेस्ट मैचों में 90-100 के बीच 5 बार पवैलियन लौटे. साथ ही वीरेन्द्र सहवाग भी 5 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए हैं.

Most Dismissal In 90s In Test For India

टेस्ट इतिहास में महेन्द्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो 5 या इससे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज का शिकार बने.

Also Read: Women’s T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज मिली हार, आखिरी ओवरों में न्यूजीलैंड ने पलट दी बाजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.