आज सोने-चांदी में दिखी गिरावट, जान लीजिये नए दाम
Sandesh Wahak Digital Desk: आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, वहीं आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 131 रुपए गिरकर 58,874 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। बता दें 22 कैरेट सोने की कीमत 53,929 रुपए रह गई है, वहीं आज चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
यह 161 रुपए फिसलकर 69,937 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, इसके पहले शुक्रवार को यह 70,098 रुपए पर थी। बता दें जुलाई में सोने में बढ़त देखने को मिली थी, जहाँ जुलाई की शुरुआत यानी 3 जुलाई को यह 58,139 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 जुलाई 59,567 रुपए पर पहुंच गया था, इसके दाम में 1,428 रुपए की तेजी आई थी।
कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढ़ने लगी है, इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है, इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। दो साल में यह 27% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
वहीं वायदे में सोना अभी 60,000 रुपए और सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए से नीचे है। इस साल यह 65,000 और जून 2025 तक 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं अभी निवेश करने पर दो साल में सोना 27% रिटर्न दे सकता है।
Also Read: ट्विटर से कमाई करने वाले यूजर्स को देना पड़ेगा GST, यहां जानिए सब